यूपी में गोरखपुर के बाबा राघव दासमेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में बच्चोंकी मौत का सिलसिला जारी है।पिछले 48 घंटों में इस अस्पताल में42 बच्चों की जान जा चुकी है। कॉलेजके प्रिंसिपल पीके सिंह ने इसकी पुष्टिकरते हुए बताया कि इनमें से 7 बच्चोंकी जान इन्सेफेलाइटिस और बाकियोंकी मौत अलग-अलग कारणों से हुईहै।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है किबीआरडी कॉलेज में इतनी तादाद मेंबच्चों की जान गई हो। इसी साल 10 अगस्त की रात को ऑक्सिजन की सप्लाई में बाधा से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाईभी की थी।
उस वक्त कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और इंसेफलाइटिस वॉर्ड के इंचार्ज कफील को उनके पद से हटा दियागया था। बाद में एसटीएफ ने राजीव मिश्रा को कानपुर में गिरफ्तार किया था। कफील को दबोचने की कोशिश में अभी भीएसटीएफ जुटी हुई है और इस सिलसिले में उनके राजघाट स्थित घर पर सोमवार देर रात छापा भी मारा गया था। गौरतलब हैकि बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने खुद अस्पताल का दौरा किया था। सीएम ने भरोसा दिलाया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच केबाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment