पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को तत्काल रूस छोड़ने का दिया आदेश - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 31 July 2017

पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को तत्काल रूस छोड़ने का दिया आदेश

रविवार के कड़े अमेरिकी प्रतिबंध के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि वॉशिंगटन के साथ रिश्ते लंबे समय के लिए खराब हो सकते हैं.  इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय ने वॉशिंगटन से मांग की थी कि वो रूस में अपने राजनयिक उपस्थिति को सितंबर तक कम कर 455 करे.
बता दें कि अमेरिका में रूस के इतने ही राजनयिक हैं. एक टेलिविजन साक्षात्‍कार में पुतिन ने कहा कि एक हज़ार से ज्यादा लोग अमेरिकी दूतावास और कॉन्सुलिट में काम कर रहे थे और अभी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, '755 लोगों को रूस में अपनी गतिविधियों को रोकना होगा.'
गुरुवार को अमेरिकी सीनेट ने रूस पर प्रतिबंध और कड़ा करने के लिए एक बिल को मंजूर दी जिसे कथित तौर पर 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने और 2014 क्रीमिया के राज्य हरण शामिल है. प्रतिबंध को लेकर इस बिल में ईरान और उत्तर कोरिया को भी निशाना बनाया गया है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status