जब करीना ने बिपाशा को कहा था 'काली बिल्ली', लगाए थे थप्पड़!! - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 9 June 2017

जब करीना ने बिपाशा को कहा था 'काली बिल्ली', लगाए थे थप्पड़!!

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैसेस करीना कपूर खान और बिपाशा बासु दोनों एक साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं। अगर एक फिल्म में दो एक्ट्रैसेस काम कर रही हैं, तो कैट फाइट होना लाजमी है।
बता दें कि २००१ में आई फिल्म 'अजनबी' के दौरान खबर आई थी कि करीना और बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर लड़ाई हुई थी। दरअसल, करीना के पर्सनल डिजाइनर ने उनसे बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी, जिसकी वजह से करीना बहुत नाराज हुई। करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया। सूनने में आया था कि उनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बताया था कि करीना को कॉस्टयूम से कुछ प्रॉब्लम थी, जिसके कारण वह मुझपे गुस्सा हो गई। करीना ने मुझे गलत नामों से पुकारा है। इस तरह वह अपनी ही इमेज खराब कर रही हैं। उसके बाद २००२ में करीना ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि बिपाशा को अपने काम पर कॉन्फिडेंस नहीं हैं इसलिए उन्होंने इंटरव्यू में मेरी ही बातें की हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status