मुंबई: फिल्म बागी के बाद अब निमार्ता साजिद नाडियाडवाला च्बागी २ज् की तैयारियां कर रहे है। साजिद ने फिल्म च्बागी २ज् में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिशा पटानी को लेने की घोषणा की है। च्बागीज् में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं और ऐसी खबरें थीं कि च्बागी २ज् में भी श्रद्धा कपूर को लेने पर विचार हो रहा है। लेकिन फिलहाल इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
च्बागीज् ने न केवल अपने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था बल्कि भारी व्यावसायिक सफलता हासिल की थी। साजिद नाडियाडवाला एक नई जोड़ी को इस फिल्म में लेने के लिए उत्सुक थे और अब दिशा को मुख्य अभिनेत्री के रूप में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इस तरह की खबरें हैं कि २०१६ में आई फिल्म च्बागीज् के दूसरे भाग के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ जुलाई के महीने में हांगकांग के लिए रवाना होंगे। अभिनेता विशेष मार्शल आर्ट निर्देशक टोनी चिंग के मार्गदर्शन में स्टंट की तैयारी करेंगे।
च्बागीज् ने न केवल अपने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था बल्कि भारी व्यावसायिक सफलता हासिल की थी। साजिद नाडियाडवाला एक नई जोड़ी को इस फिल्म में लेने के लिए उत्सुक थे और अब दिशा को मुख्य अभिनेत्री के रूप में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इस तरह की खबरें हैं कि २०१६ में आई फिल्म च्बागीज् के दूसरे भाग के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ जुलाई के महीने में हांगकांग के लिए रवाना होंगे। अभिनेता विशेष मार्शल आर्ट निर्देशक टोनी चिंग के मार्गदर्शन में स्टंट की तैयारी करेंगे।
No comments:
Post a Comment