श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में आतंकी विरोधी अभियान के दौरान युवक की मौत के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल और प्रदर्शनों के मद्देनजर कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। संभागीय आयुक्त कश्मीर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सभी स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं निलंबित रहेंगी।
इस बीच कश्मीर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार परीक्षाओं की अगली तारीख को अलग से जारी किया जाएगा। ऐसा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया गया है। कुछ शरारती तत्व छात्रों को भडक़ाकर किसी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करवा सकें।
No comments:
Post a Comment