महाराष्ट्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 19 June 2017

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

अहमदनगर: जिले के शिवगांव के मीरानगर इलाके में चार लोगों की उनके घर में रविवार को छुरे से बार-बार प्रहार करके हत्या कर दी गई। जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी अप्पासाहेब हरावाने (50), उनकी पत्नी सुनंदा (45), उनकी बेटी स्नेहल (21) और बेटे मकरंद (14) के तौर पर की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शवों पर बार-बार चाकू से प्रहार के जख्म पाए गए हैं। 

अप्पासाहेब शिवगांव के भूमि रिकॉर्ड विभाग में काम करते थे। यह घटना तब प्रकाश में आई जब हरावाने के पड़ोसी घर में तब घुसे जब उन्होंने असामान्य तरीके से सुबह 10 बजे तक परिवार के किसी भी सदस्य को घर के बाहर नहीं देखा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है और पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है। इस घटना को लेकर गांव में रविवार को स्वत: बंद रखा गया।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status