आयकर विभाग ने जब्त की लालू यादव के बच्चों की संपत्ति - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 20 June 2017

आयकर विभाग ने जब्त की लालू यादव के बच्चों की संपत्ति

पटना: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता लालू प्रसाद यादव के तीनों बच्चों की आयकर विभाग ने संपति जब्त कर ली है। सूत्रों के अनुसार बेनामी संपति मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव की संपति जब्त करने के आदेश दिए। लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती को आयकर विभाग ने तलब किया है। उन्हें जुलाई के पहले हफ्ते में आयकर विभाग के दफ्तर में पेश होकर बेनामी लेनदेन पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को आयकर विभाग ने दो बार समन भेजा लेकिन वे पेश नहीं हुए।

इनकम टैक्स ने लालू के 22 ठिकानों पर की थी छापेमारी
गौरतलब है कि 16 मई को इनकम टैक्स ने लालू यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तथा अन्य से संबंधित 1,000 करोड़ रुपए के कथित बेनामी सौदों के मामले में की गई। विभाग ने दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी में कुछ जानेमाने कारोबारियों तथा रियल एस्टेट एजेंटों तथा अन्य के परिसरों पर छापेमारी की थी। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर कई आरोप लगाए थे। मोदी ने कहा था कि लालू परिवार ने एक कंपनी के जरिए दिल्ली में 115 करोड़ रुपए की संपत्ति अपने नाम करवा रखी है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status