मध्यप्रदेश: डिंडोरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 महिलाओं की मौत, 31 घायल - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 3 June 2017

मध्यप्रदेश: डिंडोरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 महिलाओं की मौत, 31 घायल

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में 31 अन्य घायल हुए हैं। ट्रक एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरा हुआ था और ये सामनापुर के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गया।
 
 
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक में 40 लोग सवार थे। ये लोग भुसंडा क्षेत्र से जिले के सिंघनपुरी गांव की तरफ जा रहे थे। हादसा बामनी और सिंघनपुरी गांव के बीच हुआ जो कि जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है।

पुलिस का कहना है कि नंदिनी (15), ओमवती, श्यामकली, सुनीता, रामकली और धीरनवती (30) की इस हादसे में मौत हुई है,  जबकि 31 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद से ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status