‘दी फोरेन कोरेस्पोंडेंट्स क्लब’ का पत्रकारों को न्योता - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 6 May 2017

‘दी फोरेन कोरेस्पोंडेंट्स क्लब’ का पत्रकारों को न्योता

नई दिल्ली। ‘दी फोरेन कोरेस्पोंडेंट्स क्लब’ इन दिनों एक प्रदर्शनी लगाने की तैयारी में है। इसके चलते क्लब के संचालकों ने एक निमंत्रण पत्र जारी किया है। यह न्योता उन सभी लोगों के लिए है, जो किसी ना किसी रूप से मीडिया से जुड़े हैं। साथ ही लेखकों और चित्रकारों से भी इसमें भाग लेने के लिए आग्रह किया गया है।
प्रदर्शनी में लगाने के लिए पेंटिंग और कला जगत से जुड़ी लुभावनी तस्वीरों की भी मांग की गई। क्लब के संचालकों का यह आग्रह रूपी निमंत्रण पत्र प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने के लिए है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदर्शनी में शामिल हों।साथ ही पत्रकारों के नजरिए और कला जगत से जुड़ी चीजों का अनुभव कर सकें।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status