लापता सुखोई: रेस्क्यू टीम के हाथ लगा पायलट का जूता और पैन कार्ड - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 30 May 2017

लापता सुखोई: रेस्क्यू टीम के हाथ लगा पायलट का जूता और पैन कार्ड

रेस्क्यू टीम को भारतीय वायुसेना के असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों में से एक का खून से सना जूता, आधा जला हुआ पैन कार्ड और वॉलेट मिला है.

रेस्क्यू टीम में भारतीय सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था.  भारती सेना के सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है. हालांकि, अभी तक दूसरे पायलट का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

हवाई रेकी के जरिए तेजपुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर 26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था एसयू-30 ने नियमित प्रशिक्षण के लिए 23 मई को सुबह 10.30 बजे तेजपुर सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन चीन सटे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग के पास से सुबह लगभग 11.10 बजे विमान का रडार से संपर्क टूट गया.

तेजपुर देश के तीन आईएएफ सैन्यअड्डों में से एक है, जहां से सुखोई विमान उड़ान भरते हैं

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status