छग में होगा सचिवों का संकट...! - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 6 May 2017

छग में होगा सचिवों का संकट...!

कुछ आईएएस रिटायर हो रहे हैं तो कुछ प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में
रायपुर। आईएएस अफसरों की राज्य बनने के बाद कमी झेल रहे छत्तीसगढ़ में कुछ वरिष्ठ आईएएस अफसर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वहीं कुछ प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं और कुछ जाने के प्रयास में हैं। इससे अगले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईएएस अफसरों का टोटा हो सकता है। इसमें सबसे बड़ी समस्या सचिव और उससे ऊपर के अधिकारियों को लेकर सरकार के सामने बड़ी समस्या आ सकती है। 
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विवेक ढांड अगले साल 13 मार्च 18 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं पर उनके जल्दी ही अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त होकर किसी अन्य पद में जाने की चर्चा है। जाहिर है यदि ऐसा होता है तो उनके स्थान पर बैजेंद्र कुमार, अजय सिंह तथा एमके राउत को सीएस बनाया जा सकता है। ज्ञात रहे कि एमके राउत इसी साल नवंबर 17, दूसरे एसीएस अजय सिंह फरवरी 20 और बैजेंद्र कुमार जुलाई 20 में रिटायर होंगे। अजय सिंह 83 बैच के, बैजेंद्र कुमार 85 बैच के और एमके राउत 86 बैच के हैं। क्योंकि एक अन्य वरिष्ठ अफसर तथा एसीएस एनके असवाल 31 मई 17 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वैसे एसीएस पद पर पदोन्नति के लिये फिलहाल छत्तीसगढ़ में मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) बीबीआर सुब्रमण्यम तथा प्रमुख सचिव (श्रम, वन) आरपी मंडल प्रमुख दावेदार हैं। इधर प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला 86 बैच नान मामले में अभी मंत्रालय में बिना काम के ही पदस्थ हैं।
छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग के सचिव गणेश शंकर मिश्रा इसी वर्ष 31 अक्टूबर 17 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं एसीएस एमके राउत 30 नवंबर 17 को रिटायर हो जायेंगे। आबकारी आयुक्त अशोक कुमार अग्रवाल जनवरी 18 तथा रायपुर के संभागायुक्त बृजेश मिश्रा अगस्त 18 में रिटायर होने वाले हैं। इधर सचिव सामान्य प्रशासन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निधि छिब्बर को रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वे जल्दी ही कार्यमुक्त होकर प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चली जाएंगी। इधर प्रमुख सचिव गृह, परिवहन एवं जेल बीबीआर सुब्रमण्यम भी केंद्र में पुन: लौटने की तैयारी में है। ऐसा पता चला है। फिलहाल वे तीन माह के अवकाश पर हैं। वहीं स्कूल शिक्षा सचिव तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल विकासशील का देरसबेर प्रतिनियुक्ति पर जाना लगभग तय है। वहीं सचिव खाद्य श्रीमती ऋचा राजकमल शर्मा तथा सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं वित्त ऋचा शर्मा भी प्रतिनियुक्ति के लिये आवेदन कर चुकी हैं।
इधर उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीएल अग्रवाल को राज्य सरकार ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने पर निलंबित कर दिया है और उनका प्रभार फिलहाल एसीएस -सुनील कुजूर के पास है। संयुक्त सचिव एआ्ररडीए तथा एवियेशन रजत कुमार अध्ययन के लिये हार्बड जा रहे हैं। वहीं जनसंपर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा की इसी माह अपने मूल कैडर कर्नाटक वापसी तय है। इधर जगदलपुर के कलेक्टर एवं वरिष्ठ आईएएस अफसर अमित कटारिया भी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जाने उत्सुक हैं और उनकी प्रतिनियुक्ति को राज्य सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। 
प्रतिनियुक्ति पर यहां यह बताना जरूरी है कि वर्तमान में आईएएस अफसर सीके खेतान, अमित अग्रवाल, मनोज पिंगुआ, गौरव द्विवेदी एवं मनिंद्रर कौर द्विवेदी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में हैं और उनके लौटने की संभावना भी कम दिख रही है। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status