शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर भड़के सुशील मोदी, इशारों में कहा गद्दार - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 22 May 2017

शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर भड़के सुशील मोदी, इशारों में कहा गद्दार

नई दिल्ली। हाल ही में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू और अरविन्द केजरीवाल, सुशील मोदी पर सवाल खड़े किये थे उन्होनें ट्वीट कर के कहा था कि नकारात्मक राजनीति करना बन्द करे अब बस बहोत हो गया। मीडिया के लिए एक रात की सनसनीखेज़ ख़बरें परोसने का सिलसिला बंद हो। हमारी बीजेपी पक्के तौर पर ईमानदारी और पारदर्शिता में भरोसा करती है जो शायद ही हुआ हो।
इससे बौखलाये सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार करते हुए बिना नाम लिए ट्वीट किया हैं कि यह जरुरी नही जो शख्स मशहूर हो उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status