बिहार: मिड-डे मील में 'छिपकली का सिर', 80 बच्चे पड़े बीमार - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 11 May 2017

बिहार: मिड-डे मील में 'छिपकली का सिर', 80 बच्चे पड़े बीमार

समस्तीपुर
बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मिड-डे मील खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार, 'मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र के अकबरपुर पितौड़िया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के करीब 80 बच्चे मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद एक-एक कर करीब 80 बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की।'

मथुरापुर के सहायक थाना प्रभारी परमानंद ने बताया कि आनन-फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का आरोप है कि भोजन में मृत छिपकली का सिर था।

ग्रामीण भोजन बनाने वाले रसोइये पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status