बाहुबली 2 ने सिर्फ 6 दिनों में 800 करोड़ की कमाई कर ‘पीके’ और ‘दंगल’ को पछाड़ा - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 5 May 2017

बाहुबली 2 ने सिर्फ 6 दिनों में 800 करोड़ की कमाई कर ‘पीके’ और ‘दंगल’ को पछाड़ा

नई दिल्‍ली। बाहुबजी 2 ने कमाई के सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है। रिलीज होते ही पहले दिन 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी डायरेक्‍टर एस राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली 2 : द कन्‍क्‍लूजन' ने रिलीज के बाद 6 दिनों में बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
'बाहुबली 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आमिर खान की 'पीके' और 'दंगल', दोनों को ही पछाड़ दिया है और इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पास पहुंच गया है। बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'बाहुबली 2' की दुनियाभर में कुल कमाई आमिर खान की फिल्‍म 'पीके' जिसकी कमाई 743 करोड़ थी, को पार कर चुकी है और इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पास पहुंच गया है। वहीं पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 718 करोड़ था।
बाहुबली ने अभी तक दुनियाभर में 792 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई एक्‍टर प्रभास और राना डग्‍गुबाती अभिनीत इस फिल्‍म ने सिर्फ 6 दिनों में ही इन जादुई आंकड़ों का पर कर लिया है। इस फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन ही 110 करोड़ की कमाई कर ली थी। यह फिल्‍म साल 2015 में आई 'बाहुबली' का सीक्‍वेल थी और लोग पिछले 2 सालों से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status