जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ये केवल लंबी सुरंग नहीं है, ये सुरंग जम्मू-कश्मीर के लिए लंबी छलांग है। साथ ही पीएम मोदी ने कश्मीर के युवाओं को रास्ता दिखाया।
पीएम मोदी बोले कश्मी के युवाओं के पास दो रास्ते हैं, एक टूरिज्म का और दूसरा टेररिज्म का। एक तरफ भटके हुए नौजवान पत्थर फेंकने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ पत्थर काट कर कश्मीर का भाग्य बदलने में लगे हैं। खून का खेल 40 साल में किसी का भला नहीं कर पाया है। अगर पर्यटन पर ध्यान दिया होता तो दुनिया कश्मीर आना चाहती। कश्मीरियत इंसानियत जम्हूरियत के मूलमंत्र को लेकर हम कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
मोदी ने लिया सुरंग का जायजा
मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर यह सुरंग देश को समर्पित की। इसके बाद पीएम ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ एक खुली जीप में सवार होकर सुंरग के अंदर मुआयना किया। कुछ दूर जाने के बाद मोदी जीप से भी उतर गए और पैदल ही सुंरग का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान सुरंग बनाने वाली टेक्निकल टीम भी उनके साथ थी।
मोदी ने तकनीकी टीम से सुंरग की बारीकियां समझीं। पीएम एसओएस बॉक्स के अंदर भी गए और आपात स्थिति में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आपात स्थिति के लिए मुख्य सुरंग के समानांतर बनाई गई दूसरी सुरंग देखी। इस सुरंग का मकसद यह है कि किसी हादसे की सूरत में यात्रियों को एक सुरंग से दूसरी में पहुंचाया जा सके। इस दौरान परिवहन मंंत्री नितिन गडकरी भी मोदी के साथ मौजूद रहे।
मोदी ने लिया सुरंग का जायजा
मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर यह सुरंग देश को समर्पित की। इसके बाद पीएम ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ एक खुली जीप में सवार होकर सुंरग के अंदर मुआयना किया। कुछ दूर जाने के बाद मोदी जीप से भी उतर गए और पैदल ही सुंरग का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान सुरंग बनाने वाली टेक्निकल टीम भी उनके साथ थी।
मोदी ने तकनीकी टीम से सुंरग की बारीकियां समझीं। पीएम एसओएस बॉक्स के अंदर भी गए और आपात स्थिति में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आपात स्थिति के लिए मुख्य सुरंग के समानांतर बनाई गई दूसरी सुरंग देखी। इस सुरंग का मकसद यह है कि किसी हादसे की सूरत में यात्रियों को एक सुरंग से दूसरी में पहुंचाया जा सके। इस दौरान परिवहन मंंत्री नितिन गडकरी भी मोदी के साथ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment