नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक पर एक बंदूकधारी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन जवान घायल हो गए। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ पीआरओ अधिकारी बी चौधरी ने बताया,' हमारी टुकड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 6 जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।' चौधरी ने आगे कहा कि ये संवेदनशील समय है, अलगाववादियों मे चुनाव का बहिष्कार किया है। हम हाई अलर्ट पर है। सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी कर रही है। इस हमले में एक लड़की भी घायल हो गई है।
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उनके दौरे के ठीक बाद आतंकवादियों ने ड्यूटी से वापस आ रहे पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 1 जवान शहीद और 11 लोग घायल हो गए थे।
No comments:
Post a Comment