ईवीएम में गड़बड़ी : चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday 1 April 2017

ईवीएम में गड़बड़ी : चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के भिंड में जिला निर्वाचन अधिकारियों से मीडिया में आई ईवीएम में गड़बड़ी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वीवीपीएटी (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली। वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन होती है जिससे निकली पर्ची यह दिखाती है कि मतदाता ने किस पार्टी को वोट दिया है। मतदाता केवल सात सेकेंड तक इस पर्ची को देख सकता है, इसके बाद यह एक डिब्बे में गिर जाती है और मतदाता इसे अपने साथ नहीं ले जा सकता।
भिंड में अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और यह अभ्यास के लिए किया जा रहा था। आयोग के एक प्रवक्ता कहा, ‘हमने जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शाम तक हम इस संबंध में कोई जवाब देंगे। वहीं इस मामले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश में कथित तौर पर ईवीएम से छेड़छाड़ के मामले में दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। दूसरी ओर इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल उठाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status