दिलेरी: महिला अफसर ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लिखा-'गोरों की नकल कर चलाया अभियान' - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 6 April 2017

दिलेरी: महिला अफसर ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लिखा-'गोरों की नकल कर चलाया अभियान'

मध्यप्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त भारत अभियान पर सवाल उठाए हैं.
एक राष्ट्रीय अंग्रेजी समाचार-पत्र में लिखे लेख में दीपाली रस्तोगी ने शौचमुक्त भारत अभियान को औपनिवेशिक मानसिकता से ग्रस्त बताया है. आईएएस दीपाली ने लिखा कि, गोरों के कहने पर पीएम मोदी ने खुले में शौचमुक्त अभियान चलाया, जिनकी वॉशरुम हैबिट भारतीयों से अलग है.
उन्होंने कहा कि अगर गोरे कहते हैं कि खुले में शौच करना गंदा है तो हम इतना बड़ा अभियान ले आए. लेकिन हम मानते हैं कि टायलेट पर पानी की जगह पेपर का उपयोग करना गंदा होता है तो क्या वे कल से पानी लेकर टायलेट जाने लगेंगे?
आईएएस ने साधी चुप्पी
इस बारे में दीपाली रस्तोगी का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह कुछ भी बोलना नहीं चाहती है.
'सरकारी नौकरी छोड़ देना चाहिए'
वर्तमान में आदिवासी विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत दीपाली रस्तोगी के इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया में राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यसचिव रहे कृपाशंकर शर्मा ने सिविल सेवा आचरण नियमों का खुला उल्लंघन बताया.
पूर्व मुख्यसचिव के.एस.शर्मा ने कहा कि सरकारी नीतियों और योजनाओं की आलोचना करने का अधिकार किसी भी सरकारी अधिकारी को नहीं है. शर्मा ने इस बात पर हैरानी जताई कि एक महिला अफसर खुले में शौचमुक्त अभियान की आलोचना कैसे कर सकती है.
पूर्व मुख्यसचिव के.एस.शर्मा ने यहां तक कहा कि किसी सरकारी अफसर को इस तरह की अभिव्यक्ति करनी है, तो सरकारी नौकरी छोड़ देना चाहिए.
कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी का ओडीएफ अभियान पर सवाल उठाने वाला लेख सामने आने के बाद इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने आईएएस अधिकारी की बात को सही करार देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने आईएएस अफसर को नसीहत देते हुए कहा है कि लोकसेवकों को सरकार की नीतियों को लेकर नकारात्मक रवैया रखना सही नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status