प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday 1 April 2017

प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

उधमपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश की सबसे लंबी 10.98 किलोमीटर की सुरंग का उद्घाटन जम्मू एवं कश्मीर और रामबन के बीच राजमार्ग पर करेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया की पहली सबसे लंबी दो तरफा सुरंग होगी जो पूरी से तरह से ट्रांसवर्स वायु संचार प्रणाली से युक्त होगी।
बता दें कि तकरीबन 2519 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के प्रस्तावित विस्तार का हिस्सा है। सबसे दुर्गम इलाके में बनाई गई इस सुरंग से जम्मू एवं कश्मीर के बीच की यात्रा को पहले की तुलना में दो घंटे पहले तय कर लिया जाएगा और इस सुरंग से सरकार को करीब 27 लाख रुपये के रोजाना ईंधन के बचत होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा वायुसंचार, संचार, बिजली आपूर्ति और घटना के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा।
मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ”दुनिया में बहुत कम सुरंगे हैं जो पूरी तरह से एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली है।इस सुरंग में विश्व स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं दुर्घटना और आग जैसी घटनाओं की पहचान के लिए हैं। मोदी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद इसी से नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करेंगे इसके बाद वो उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status