बीजेपी स्‍थापना दिवसः जहां अब नहीं जीते वहां भी फतह करने का बनाया लक्ष्य - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 6 April 2017

बीजेपी स्‍थापना दिवसः जहां अब नहीं जीते वहां भी फतह करने का बनाया लक्ष्य

बीजेपी गुरुवार को अपना 38वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। उप्र में मिली रिकॉर्ड जीत के बाद भाजपा इसे बड़े पैमाने पर मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
 
पार्टी स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती तक देश भर में कार्यक्रम करेगी। इस कार्यक्रम से जनता को सीधा जोड़ने के लिए बीजेपी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।  बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के 325 सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र या राज्य के अलावा दूसरे लोकसभा क्षेत्र या राज्य में एक दिन और एक रात बिताएंगे.।

इस दौरान सांसद या भारत सरकार के मंत्री सभाएं करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रखेगे और उनके लाभ के बारे में बताया जाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी उन लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी जहां से वह कभी चुनाव नहीं जीत पाई है।

मालूम हो कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status