पाकिस्तान में दरगाह के मानसिक रूप से बीमार संरक्षक ने 20 लोगों को मौत के घाट उतारा - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 2 April 2017

पाकिस्तान में दरगाह के मानसिक रूप से बीमार संरक्षक ने 20 लोगों को मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दरगाह के मानसिक रूप से बीमार गद्दीनशीं और उसके सहयोगियों ने एक परिवार के छह सदस्यों सहित कम से कम 20 लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी। उपायुक्त लियाकत अली चठा ने बताया कि घटना कल लगभग आधी रात के समय लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के एक गांव में मुहम्मद अली गुज्जर की दरगाह पर हुई। उन्होंने बताया कि दरगाह का गद्दीनशीं अब्दुल वहीद गंभीर मानसिक विकार से पीड़ित था। चठा ने कहा कि दरगाह की देखरेख करने वालों ने जायरीन को पहले कोई नशीली दवा पिलाई और फिर तीन महिलाओं सहित 20 लोगों को छुरा घोंपकर तथा डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधिकारी मजहर शाह ने कहा कि अपराध के पीछे का इरादा अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि संदिग्ध पिछले दो साल से अपने शागिर्दों के साथ इलाके में ‘आध्यात्मिक सत्र’ के लिए आया करता था।
चठा ने कहा, ‘‘हमने दरगाह की देखरेख करने वालों वहीद और यूसुफ सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।’’
घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
चठा ने कहा कि लोग इस दरगाह पर अपने पाप ‘‘धोने’’ के लिए आते हैं और दरगाह की देखरेख करने वालों को अपनी पिटाई करने की इजाजत देते हैं। ‘‘लेकिन इस मामले में पाप धोने की प्रक्रिया के दौरान जायरीन को पहले नशीली दवा दी गई और छुरा घोंपा गया तथा डंडों से पिटाई की गई।’’

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status