आईडीबीआई बैंक के लगभग 15,000 कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 12 अप्रैल को हड़ताल करेंगे. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने शनिवार को इसकी घोषणा की.एआईबीईए ने अपने सदस्यों के लिए जारी एक परिपत्र में कहा है कि आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन संशोधन नवंबर 2012 से ही लंबित पड़ा है.
इसमें कहा गया है, “सरकार और (आईडीबीआई का) प्रबंधन वेतन संशोधन को लेकर ढीला रवैया अपनाए हुए है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों व अधिकारियों को हतोत्साहित करना है, ताकि वे कम वेतन संबंधी संशोधन को मानने के लिए मजबूर हो जाएं.
No comments:
Post a Comment