WhatsApp पर कैमेस्ट्री का पेपर वायरल, कमिश्नर के पीए और बेटे-बेटी से पूछताछ - JBP AWAAZ

Breaking

Friday 24 March 2017

WhatsApp पर कैमेस्ट्री का पेपर वायरल, कमिश्नर के पीए और बेटे-बेटी से पूछताछ

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 10वीं के बाद अब 12वीं कक्षा का पेपर भी परीक्षा के एक घंटे पहले व्हॉट्सएप पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में संदेह के घेरे में आए सगे भाई-बहन को हिरासत में लिया है, जबकि उनके पिता और चंबल संभाग के कमिश्नर के पीए से भी पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, स्कूल परीक्षाओं में नकल के लिए बदनाम चंबल इलाके में इस साल परीक्षा के पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. मुरैना में अब तक 10वीं के विज्ञान, गणित, इंग्लिश और सामाजिक विज्ञान का पेपर परीक्षा के पहले ही व्हॉट्सएप पर जमकर शेयर हुए थे.
पेपर के लगातार लीक होने की वजह से 12वीं के कैमेस्ट्री के पेपर के दौरान पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे. इसके तहत सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को कई परीक्षा सेंटर के बाहर तैनात किया गया था.
पुलिस के एक ऐसे ही दल ने गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दे रहे सगे भाई-बहन के बारे में पेपर शेयरिंग की जानकारी मिली. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लेकर पहुंची, तो पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पिता चंबल कमिश्नर के पीए सुरेंद्र यादव हैं.
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र यादव से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा भी पुलिस ने एक संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status