'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' इस सवाल के जवाब का सबको बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के अंत में दर्शकों के सामने ये बड़ा सवाल रख दिया गया और अब इसके जवाब के लिए लोगों को पूरे दो साल का इंतजार करना पड़ा है।
इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया गया है। अब बाहुबली 2 में इसका जवाब लोगों के सामने आने वाला है। फिल्म के निर्देशक ने ये खुलासा किया गया है कि फिल्म को दो पार्ट में क्यों बनाया गया। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर के रिलीज के एक घंटे बाद ही इसे 4 लाख के करीब बार देखा जा चुका था। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने बताया कि बाहुबली 2 के रिलीज से एक दो सप्ताह पहले पार्ट को रिलीज किए जाने की प्लानिंग की जा रही है, ताकि अगर लोग पहले भाग की कहानी भूल गए हैं तो वो पहला पार्ट फिर से देख सकें।
...तो इसलिए दो पार्ट में बनी फिल्म
निर्देशक एस.एस. राजामौली ने बताया कि फिल्म की कहानी काफी लंबी थी इसलिए फिल्म को दो पार्ट में बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बाहुबली को फ्रेंचाइज करने का नहीं था, लेकिन अब बाहुबली की कॉमिक्स, टीवी सीरीज और नॉवेल्स तक जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहुबली में कहानी अब पहले की तरह नहीं है, इसमें आगे का भाग दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment