राठिया की मौत के मामले में अजजा आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व डीजीपी को थमाया नोटिस - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 27 March 2017

राठिया की मौत के मामले में अजजा आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व डीजीपी को थमाया नोटिस

नई दिल्ली। केंद्रीय जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ में कनकुनी जमीन घोटाले के याचिकाकर्ता जय लाल राठिया की मौत की जांच के लिए अपनी टीम रायगढ़ रवाना कर दी है। जनजाति आयोग ने जय लाल राठिया की संदेहास्‍पद पस्‍थितियों में मृत्‍यु से संबंधित समाचारों का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उक्‍त मामले में जय लाल राठिया की अचानक मौत को गंभीर मानते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि वे पूरे मामले की निष्‍पक्ष जांच करावें एवं उपलब्‍ध साक्ष्‍यों की फोरेंंसिक जांच भी कराकर आयोग को तत्‍काल रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। इससे पूर्व आयोग के अध्‍यक्ष नंद कुमार साय के निर्देश पर आयोग ने रायगढ़ के जिला कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया था कि जय लाल राठिया की मृत्‍यु की निष्‍पक्ष जांच करायी जाए एवं जांच पूरी होने तक मृतक की अस्थियां एवं राख सुरक्षित रखी जाए। मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में 300 एकड़ कुनकुनी जमीन घोटाले को प्रकाश में लाने वाले जयलाल रा‍ठिया की 17 मार्च को अचानक मौत हो गई थी। समाचारों में कहा गया है कि मृतक आदिवासी किसान नेता ने भू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और उनकी लाश का बिना पोस्‍टमार्टम के अंतिम संस्‍कार कर दिया गया, जो संदेह पैदा कर रहा है। इस पूरे प्रकरण पर आयोग ने तत्‍काल संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से तथ्‍यात्‍मक रिपोर्ट भी तलब की है। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status