बॉलीवुड की 'रानी' का आज बर्थडे हैं. रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी के बल पर फिल्मी दुनियां को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड में रानी अपनी फिल्मों के अलावा अफेयर की वजह से भी खबरों में रहीं. रानी का नाम कभी गोविंदा से तो कभी अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप किया गया.
1998 में डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' में रानी और आमिर खान एक साथ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से ही रानी और आमिर के बीच प्यार की खबरें आम हो गयी थी. रानी ने एक इण्टरव्यू के दौरान ये कहा भी था कि उन्हें आमिर पर क्रश है. वे उनमें से हैं जिन्हें मैं रात को तीन बजे फोन करके मदद के लिए कह सकती हूं. हालांकि बाद में दोनों ने ही अपने बीच प्यार की इस खबर को झूठा बताया था.
गोविंदा, जिनकी मुलाकात रानी से पहली बार फिल्म 'हद कर दी आपने' के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गएं. इनका प्यार इस कदर परवान चढ़ने लगा था कि वे ज्यादा से ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ बिताते थे. खबरें तो यहां तक भी हैं कि गोविंदा को एक बार रानी के फ्लैट से नाइट सूट में बाहर निकलते देखा गया था और उसी वक्त ये अफेयर सभी के सामने आ गया था.
मीडिया में खबरें थी कि गोविंदा रानी पर काफी पैसे खर्च किया करते थे. गोविंदा ने रानी को ना सिर्फ महंगे गिफ्ट दिए बल्कि फिल्में दिलाने के लिए उन्होंने कई प्रोड्यूसरों और निर्देशकों को अप्रोच भी किया. उस वक्त गोविंदा एक सफल स्टार थे और रानी इंडस्ट्री में नई-नई आईं थीं.
मीडिया में खबरें थी कि गोविंदा रानी पर काफी पैसे खर्च किया करते थे. गोविंदा ने रानी को ना सिर्फ महंगे गिफ्ट दिए बल्कि फिल्में दिलाने के लिए उन्होंने कई प्रोड्यूसरों और निर्देशकों को अप्रोच भी किया. उस वक्त गोविंदा एक सफल स्टार थे और रानी इंडस्ट्री में नई-नई आईं थीं.
अफेयर का पता चलने पर गोविंदा की पत्नी सुनीता काफी परेशान हुईं. गोविंदा-सुनीता का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया था. लेकिन गोविंदा रानी से शादी करने के लिए अपनी बीवी से अलग होना नहीं चाहते थे. यही वजह रही कि रानी और गोविंदा दोनों अलग हो गए. और इसके बाद ही रानी ने गोविंदा और उनकी वाईफ सुनीता दोनों से दूरी बना ली.
'युवा','बंटी और बबली' जैसी हिट फिल्म में एक साथ नजर आएं रानी और अभिषेक बच्चन के बीच के प्यार के किस्सें भी काफी चर्चां में रहें. हालांकि यह चर्चा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. अभिषेक ने जल्द ही अपनी को-स्टार ऐश्वर्या राय से शादी कर ली. इसके बाद दोनों के बीच इस कदर दूरी बढ़ी की अभिषेक ने रानी को अपनी शादी में भी नहीं बुलाया.
रानी मुखर्जी ने 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की और साल 2015 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम आदिरा हैं. काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाली रानी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘हिचकी’ से एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.
रानी मुखर्जी की फैमिली का बॉलीवुड से पुराना रिश्ता रहा है रानी के पिता राम मुखर्जी हिंदी और बांग्ला फिल्मों के निर्देशक हैं, और मां कृष्णा मुखर्जी एक फेमस प्लेबैक सिंगर रह चुकी हैं.
रानी ने 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी’ बारात से बॉलीवुड में इंट्री की थी. बॉलीवुड में इंट्री से पहले रानी ने 1996 में अपने पिता की बांग्ला फिल्म ‘बियेर फूल’ में एक छोटा सा किरदार भी निभाया था.
No comments:
Post a Comment