बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर पाबंदी की समय सीमा यानी 31 मार्च नजदीक आने के बाद के वाहनों के डीलरों ने अपना स्टॉक निकालने के लिए वाहनों की कीमत 20 से 40 फीसदी तक सस्ती कर दी है. मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में दोपहिया वाहनों का स्टॉक खत्म हो गया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर को दोपहिया वाहनों के शोरूम पर धनतेरस और दिवाली जैसा नजारा दिखा. यहां नए दोपहिया वाहनों को खरीदने के लिए सभी कंपनियों के शोरूम पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-3 वाहनों की बिक्री व पंजीकरण पर एक अप्रैल से रोक लगा दी है. इस वजह से डीलरों ने अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए वाहनों के दाम 20 से 40 फीसदी कम कर दिए.
राजधानी भोपाल में अलग-अलग कंपनियों के शोरूम का जायजा लिया, तो सभी जगह चंद घंटों के भीतर सारी जगहों पर दोपहिया वाहन सोल्ड आउट हो गए.
होंडा एक्टिवा... 15 से 20 हजार रुपए कम... सोल्ड आउटज्यूपिटर... 7500 से लेकर 10 हजार तक दाम कम... सोल्ड आउटस्कूटी.... करीब साढ़े सात हजार तक दाम कम... सोल्ड आउटहीरो ड्यूट आैर मास्ट्रो... 10 से 14 हजार तक कम... सोल्ड आउटवहीं होंडा की बाइक करीब 20 हजार तक सस्ती हो गई.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री व पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इस वजह से डीलरों ने गुरुवार को अचानक दाम घटा दिए. भोपाल में एक्टिवा की सेल्स से जुड़े फाइनेंसर अरविंद सिंह ने बताया कि आज से दाम में सीधे 15 हजार की छूट दी जा रही है, लेकिन उनके पास कोई दोपहिया वाहन उपलब्ध नहीं है. सारे वाहन बुक हो चुके है.
हीरो शोरूम से जुड़े विशाल ने बताया कि उनके सारे दोपहिया वाहन कुछ ही घंटों के भीतर बुक हो गए. उन्होंने बताया कि यदि कंपनी से स्टॉक आता है, तो ही अब दोपहिया वाहन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
नीमच जिले में दोपहिया वाहनों की कीमत पर 10 से 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. खासतौर, होंडा और टीवीएस कंपनियों के शोरूम पर कुछ ही घंटों के भीतर सारे दोपहिया वाहन बिक गए.
No comments:
Post a Comment