ट्रिपल तलाक पर 11 मई से सुनवाई करेगी SC की संविधान पीठ - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday 30 March 2017

ट्रिपल तलाक पर 11 मई से सुनवाई करेगी SC की संविधान पीठ

नई दिल्ली : मुस्लिमों में प्रचलित तीन तलाक के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी. ये सुनवाई 11 मई से होगी. आज भी सुप्रीम कोर्ट में इस गंभीर मसले पर सुनवाई हुई जिसके बाद दो जजों की बेंच ने इस मामले को संवैधानिक पीठ को सौंप दिया. 
मुकुल रोहतगी ने कहा- क्योंकि गर्मियों की छुट्टी में दो मामले संवैधानिक पीठ के सामने हैं, ऐसे में इस मामले की सुनवाई बाद में की जाए या फिर इन तीनों मामलों में से जो भी महत्वपूर्ण लगे उसे सुन लिया जाए.  
 
इस पर CJI खेहर ने कहा कि यही वक्त है कि मामले में सुनवाई पूरी की जाए.  अगर सब पक्ष तैयार नहीं हैं तो हम भी अपनी छुट्टियों का लुफ्त उठाएंगे. फिर कोई ये नहीं कह पाएगा कि मामले की जल्द सुनवाई हो. क्योंकि फिर सालों तक ये मामला अटका रहेगा. इसी दौरान दो अन्य मामलों में भी संविधान पीठ सुनवाई करेगी. ट्रिपल तलाक के लिए सभी पक्ष मुद्दों को सुप्रीम कोर्ट में देगा और संविधान पीठ ही तय करेगी कि किन मुद्दों पर सुनवाई हो. कोर्ट ने कहा NJAC मामले की सुनवाई भी गर्मियों की छुटियों के दौरान हुई थी. 
 
नोट. इस मामले में कई अन्य पक्षकार भी मांग कर रहे थे की मामले की सुनवाई गर्मियों की छुटियों के बाद की जाये क्योंकि संवैधानिक पीठ के समक्ष दो मामले पहले से ही लंबित है जिसकी सुनवाई गर्मियों के छुटियों के दौरान होगी. 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status