सरकार ने अरहर दाल और गेहूं पर लगाया 10 प्रतिशत आयात शुल्क - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday 28 March 2017

सरकार ने अरहर दाल और गेहूं पर लगाया 10 प्रतिशत आयात शुल्क

नयी दिल्ली।  देश में इस वर्ष रिकार्ड उत्पादन और किसानों के हितों के मद्देनजर सरकार ने अरहर दाल और गेहॅू के आयात पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज लोकसभा में इसकी घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि 17 मार्च 2012 की अधिसूचना को और संशोधित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप गेहॅू और अरहर दाल पर तुरंत प्रभाव से दस प्रतिशत आयात शुल्क लागू हो गया है।
मेघवाल ने कहा कि दोनों जिंसों की वर्तमान कीमतों के आधार पर सरकार को इस निर्णय से करीब 840 करोड रूपये की प्राप्ति होगी। सरकार ने पिछले साल दिसम्बर में ही गेहॅू पर आयात शुल्क दस से घटाकर शून्य कर दिया था। घरेलू बाजार में दामों में बढोतरी के मद्देनजर आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया था। अरहर दाल पर आयात शुल्क पहले ही शून्य था।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status