SP ने महागठबंधन की अटकलों को किया खारिज, कहा- सिर्फ कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 19 January 2017

SP ने महागठबंधन की अटकलों को किया खारिज, कहा- सिर्फ कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के कांग्रेस और आरएलडी के साथ महागठबंधन को लेकर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बड़ा ऐलान किया है. नंदा ने आज यह साफ कर दिया कि सपा का सिर्फ कांग्रेस से गठबंधन होगा. आरएलडी से गठबंधन न करने का फैसला लिया गया है. 
 
किरणमय नंदा ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ कांग्रेस के साथ होगा. किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी चुनावों में समाजवादी पार्टी 300 सीटों और कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 
एक-दो दिन में होगा ऐलान
किरणमय नंदा ने यह भी कहा कि 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पार्टी का लक्ष्य सिर्फ 2017 ही नहीं है बल्कि 2019 का लोकसभा चुनाव भी है. नंदा ने यह भी साफ कर दिया कि 24-36 घंटों में गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. 
 
वहीं, आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह ने भी आज गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि आरएलडी अकेले ही यूपी चुनावों उतरेगी. बता दें कि इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस और सपा में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. कांग्रेस जहां 100 सीटें चाहती थीं, वहीं सपा उसे इससे कम सीटें देने को तैयार थी. लेकिन, फिलहाल मामला सुलझता दिख रहा है. 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status