मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा निकला कश्मीर में मारा गया आतंकी - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 19 January 2017

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा निकला कश्मीर में मारा गया आतंकी

नई दिल्ली:  
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुरुवार को सेना के साथ एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी अबू मूसा मारा गया है। मुठभेड़ बांदिपोरा जिले में हुई थी। मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने मिलकर किया।
ऐसी खबर है कि सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी अबू मूसा लखवी का भतीजा है। लखवी मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। 
बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी इलाके में घुस आया था जिसकी गुप्त सूचना सेना को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
सेना के इस संयुक्त कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी ढेर हो गया। आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और बंदूक बरामद किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status