नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा की है. अब बचत खाते से रोजाना 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं. अभी यह सीमा 4,500 रुपये थी. रिजर्व बैंक ने हालांकि सप्ताह में 24,000 रुपये निकासी की सीमा को बरकरार रखा है.
करेंट अकाउंट के लिए हफ्ते में निकासी की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है. इस कदम से छोटे कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. आरबीआई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निकासी सीमा में यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद बैंक खातों से पैसे की निकासी सीमित कर दी गई थी. नोटबंदी के बाद एटीएम से 2000 रुपये रोजाना निकालने की अनुमति थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया था.
इस सीमा को 31 दिसंबर 2016 को रिवाइज किया गया और 1 जनवरी 2017 से लागू नियम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 4500 प्रतिदिन कर दी गई थी.
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि बाजार की स्थिति का आकलन करने के बाद रिजर्व बैंक कैश निकासी पर लगी पाबंदियों को हटा लेगा.
पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने और नए नोटों से अदला-बदली करने की 50 दिन की मियाद 30 दिसंबर को पूरी हो गई थी.
करेंट अकाउंट के लिए हफ्ते में निकासी की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है. इस कदम से छोटे कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. आरबीआई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निकासी सीमा में यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद बैंक खातों से पैसे की निकासी सीमित कर दी गई थी. नोटबंदी के बाद एटीएम से 2000 रुपये रोजाना निकालने की अनुमति थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया था.
इस सीमा को 31 दिसंबर 2016 को रिवाइज किया गया और 1 जनवरी 2017 से लागू नियम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 4500 प्रतिदिन कर दी गई थी.
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि बाजार की स्थिति का आकलन करने के बाद रिजर्व बैंक कैश निकासी पर लगी पाबंदियों को हटा लेगा.
पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने और नए नोटों से अदला-बदली करने की 50 दिन की मियाद 30 दिसंबर को पूरी हो गई थी.
No comments:
Post a Comment