बीजेपी ने खोले पत्ते, यूपी के 149 और उत्तराखंड के 68 उम्मीदवारों का किया ऐलान - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 16 January 2017

बीजेपी ने खोले पत्ते, यूपी के 149 और उत्तराखंड के 68 उम्मीदवारों का किया ऐलान

नई दिल्ली। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने आखिरकार अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने आज उत्तराखंड के लिए अपने 68 और यूपी के पहले और दूसरे फेज में होने वाले चुनाव के लिए कुल 149 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
यूपी की सूची में भाजपा के वर्तमान विधायक अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं, वहीं लखनऊ की विधानसभाओं पर अभी भी उम्मीदवारों का फैसला नहीं हो पाया है। भाजपा ने यूपी में पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए 149 प्रत्याशियों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक, मुख्य तौर पर गाजियाबाद से अतुल गर्ग, मेरठ से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, थानाभवन सीट से सुरेश राणा और बिजनौर से रौशन चौधरी टिकट पाने में कामयाब रहे।
मुरादाबाद से रितेश गुप्ता, बिलारी से सुरेश सैनी, बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक, खतौनी विक्रम सिंह और मीरगंज से डॉक्टर वर्मा को टिकट दिया गया है। अमनपुर से देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट तथा सहारनपुर से मनोज चौधरी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। गोरखपुर से राधा मोहन अग्रवाल, उन्नाव से पंकज गुप्ता, जगन प्रसाद गर्ग को आगरा उत्तरी से, योगेंद्र उपाध्याय को आगरा दक्षिण से टिकट दिया गया है।
वर्तमान विधायक मनीष असीजा को फिरोजाबाद से और मुजफ्फरनगर दंगे से चर्चा में आए संगीत सोम को सरधना से तथा श्रीकांत शर्मा को मथुरा शहर से टिकट दिया गया है। उदयभान सिंह चौधरी को फतेहपुर सीकरी व कपिल देव अग्रवाल को खतौली से टिकट पाने में कामयाब हुए हैं।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए लंबी बैठक की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उत्तराखंड की 70 सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव होना है। वहीं उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा जो 11 फरवरी से शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status