अवॉर्ड फक्शंन के दौरान वरुण धवन के साथ हुआ हादसा, जैकेट में लगी आग - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 17 January 2017

अवॉर्ड फक्शंन के दौरान वरुण धवन के साथ हुआ हादसा, जैकेट में लगी आग

मुंबई: हाल ही में आयोजित एक अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान एक्टर वरूण धवन के साथ हादसा होने से बचा। इस कार्यक्रम के दौरान वरूण धवन मंच पर परफॉरमेंस कर रहे थे कि अचानक उनकी जैकेट में आग लगी गई जोकि घातक हो सकता था।
बताया जा रहा है वरूण धवन अपनी फिल्मों के हिट नंबरर्स जी कर दा और मैं तेरा हीरो पर परफॉरमेंस किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने पर परफॉर्म कर रहे थे इस दौरान उनकी को स्टार आलिया भट्ट भी उनके साथ मंच पर मौजूद थी।
वरूण की परफॉर्मेंस तड़के 3 बजे शुरू हुई थी। वरूण अपने डांस से समां बांध रहे थे कि उनका गिटार एक्ट के बीच में बर्स्ट हो गया, जिसके बाद वरूण की जैकेट ने आग पकड़ ली। इससे निकली कुछ चिंगारियां रेखा की तरफ भी गईं।
फायर एक्सटिंगिशर क़रीब ही होने की वजह से इस हादसे ने बड़ा रूप नहीं लिया। वहीं, वरूण ने भी हादसे के बावजूद अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी, ताकि शो ना रुके।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status