सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जिला चिकित्सालय में पदस्थ दलित चिकित्सक को धमकाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जसपाल अरोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे चुकी है, मगर अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
कोतवाली थाने के प्रभारी अजय नायर ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि जिला चिकित्सालय में डॉ. डी.एस. सुमन को धमकाने पर भाजपा नेता अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल दबिश दे रही है।
ज्ञात हो कि 18 जनवरी को एक बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अरोरा ने चिकित्सक डॉ. सुमन को धमकाया था और उनके साथ अभद्रता की थी। इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।
नायर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनीष कथूरिया ने अरोरा को फरार घोषित करने के साथ-साथ उनके बारे में सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस सक्रिय है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment