बनगांव न्यायालय ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुनाई मौत की सजा - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 21 January 2017

बनगांव न्यायालय ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुनाई मौत की सजा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बनगांव की एक न्यायालय ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी को मौत की सजा सुनाई है। न्यायालय ने राजद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनायी है। ये आतंकि बनगांव की सीमा से 4 अप्रैल 2017 को गिरफ्तार किये गए थे।
यह आतंकी अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। ये तीन आतंकी मोहम्मद युनुस, मोहम्मद मुजफ्फर अहमद, और मोहम्मद अबदुल्ला हैं। इनमें से युनुस और अबदुल्ला पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं और मुजफ्फर कश्मीर का रहने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status