सात फरवरी को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे बड़ी हड़ताल, बोले– नोटबंदी से हमें बड़ी परेशानी हुई - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 21 January 2017

सात फरवरी को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे बड़ी हड़ताल, बोले– नोटबंदी से हमें बड़ी परेशानी हुई

समूचे भारत के बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी के दौरान हुई परेशानियों के लिए आवाज उठाते हुए एक बड़ी हड़ताल करने का फैसला किया है। इसके लिए बैंक स्टाफ और बाकी कर्मचारियों ने 7 फरवरी का दिन डिसाइड किया है। इन लोगों ने नोटबंदी के दिनों में हुई परेशानी के साथ-साथ बैंक का पैसा लेकर गायब लोगों के खिलाफ प्रदर्शन करने का निश्चय किया है।बैंकिग सेक्टर के कर्मचारियों ने फैसला किया है कि वे लोग दो फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बाहर धरना करेंगे और उसके बाद सात फरवरी को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होगा।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वी वेंकेटचाल्म ने एक बयान भी जारी किया है। उसमें लिखा गया है, “सभी लोग नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों और मैनेजर्स द्वारा किए गए काम की तारीफ कर रहे हैं कि हम लोगों ने हालात को काबू कर लिया। लेकिन हम लोगों द्वारा किए गए ओवरटाइम या काम को दिए गए ज्यादा घंटों के लिए उचित मुआवजा देने की अनिच्छा और झिझक साफ दिख रही है। हम लोगों ने ऐसा नहीं सोचा था।”

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status