सलामान खान को डेट करना चाहती हैं यह अभिनेत्री - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 20 January 2017

सलामान खान को डेट करना चाहती हैं यह अभिनेत्री

मुंबई: ऐक्टर सलमान खान से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स ऐक्ट केस में बुधवार को फैसला आ गया। कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। कोर्ट ने सलमान को संदेह का फायदा देकर बरी किया है। अभियोजन पक्ष यह साबित ही नहीं कर सका कि सलमान के पास हथियार थे। इस खबर के बाद अभिनेता काफी खुश थें, वही खबर है कि सलमान के साथ बॉलीवुड की यह अभिनेत्री डेट करना चाहती हैं।
दरअसल, पिछले साल सोहेल खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अपोजिट नजर आईं एमी जैक्सन इस साल अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म ‘2.0’ में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। एमी को अपनी इस नई फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं।
ब्रिटेन के लिवरपूल शहर से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली एमी ने बेशक अब तक सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की हो, लेकिन सोहेल की फिल्म की शूटिंग के दौरान एमी की कई बार सलमान से मुलाकात हुई और इसी दौरान मीडिया में पहली बार सलमान के साथ एमी का नाम भी जोड़ा गया, लेकिन दोनों इन खबरों पर जब पूरी तरह से खामोश रहे, तो कुछ ही दिनों में इनके एक साथ होने की खबरों पर विराम लग गया।
पिछले दिनों एक पार्टी में पहुंचीं एमी से जब वहां मौजूद मीडिया ने सलमान के बारे में बात की, तो एमी का जवाब था, ‘सलमान में कुछ तो ऐसा जादू है कि हर कोई उनकी ओर खिंचा चला जाता है। फिर भला मैं इससे कैसे बच पाती। मुझे बेशक सलमान के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन मैंने सलमान के साथ जितना भी वक्त गुजारा, उसे खूब इंजॉय किया। अगर मुझे एक बार फिर मौका मिले, तो मैं यकीनन सलमान के साथ डेट पर जाना पसंद करूंगी।’

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status