‘हिजाब’ पर जायरा वसीम और विजय गोयल में “ट्विटर दंगल” - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 20 January 2017

‘हिजाब’ पर जायरा वसीम और विजय गोयल में “ट्विटर दंगल”

नई दिल्‍ली। “दंगल गर्ल” जायरा वसीम एक बार फिर विवादों में हैं। ट्वीटर पर हिजाब को लेकर जायरा वसीम और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के साथ दंगल शुरु हो गया है। विजय गोयल ने हिजाब को लेकर जायरा वसीम को जोड़ते हुए एक ट्वीट किया। जिसके जवाब में जायरा वसीम ने भी ट्वीट किया और विजय गोयल को खुद का नाम न घसीटने के लिए भी कहा।
जानें क्या है मामला?
दरअसल विजय गोयल ने एक पेंटिग्स को लेकर ट्वीटर पर एक पोस्ट किया। गोयल ने ट्वीट किया, “यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की एक कहानी पेश कर रही है। पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां आगे बढ़ने लगी हैं। हमारी बेटियां सशक्‍त हो रही हैं।” विजय गोयल ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इंडिया आर्ट फेस्टिवल में हिजाब पर पेंटिंग को शेयर करते हुए ट्वीट किया था।
गोयल को जायरा का जवाब
गोयल द्वारा जायरा वसीम पर किए गए इस ट्वीट के जवाब में जायरा वसीम ने भी ट्वीट किया। जायरा ने लिखा, “सर, मैं बेहद अदब के साथ कहना चाहूंगी कि मैं आपसे असहमत हूं। मेरी गुजारिश है कि आप मुझे इस तरह से ना जोड़ें। हिजाब में भी महिलाएं खूबसूरत और आजाद दिखती हैं। इस पेंटिंग्स में जो कहानी कही जा रही है वह मुझसे कही से भी संबंधित नहीं है।” जायरा के इस जवाब पर विजय गोयल ने कहा कि उनके इस ट्वीट को गलत तरीके से समझा गया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status