धर्म के आधार पर वीजा देने के आरोप पर सुषमा स्वराज का पलटवार - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 21 January 2017

धर्म के आधार पर वीजा देने के आरोप पर सुषमा स्वराज का पलटवार

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज धर्म के आधार पर भेदभाव के आरोप पर बहुत गुस्से में हैं. सुषमा ने इस आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बता दें कि एक कम चर्चित हिंदु संगठन हिंदू जगरण संघ ने सुषमा पर ट्वीट के जरिए आरोप लगाया था कि वे सिर्फ मुस्लिमों के वीजा आवेदनों पर ही ध्यान देती हैं और वीजा देने में भेदभाव करती हैं
हिंदू जागरण संघ ने ट्वीट करके लिखा था कि 'मोदीजी आपकी मंत्री सुषमा स्वराज केवल मुस्लिमों के वीज पर ध्यान देती हैं'. इस संघ ने सुषमा पर केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देने का आरोप लगाया था. संघ ने कहा था कि हिंदुओं को वीजा हासिल करने में  बहुत शोषण होता है.
 
सुषमा ने इस आरोप का जवाब बहुत ही सख्त लहजे में दिया है. ट्विटर पर उन्होनें लिखा "भारत मेरा देश है. भारतीय लोग मेरे अपने लोग हैं, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखता".

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status