व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के संबंधों को मजबूत करना वास्तविक प्राथमिकता बनाया जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत हुए।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता के तौर पर अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन के दौरान कल कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने को वास्तविक प्राथमिकता दी।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति का मानना है कि इससे हमारे आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा हित पूरे होंगे। इस बात को व्हाइट हाउस में ओबामा के कार्यकाल के दौरान भारत के दोनों भारतीय प्रधानमंत्रियों की अमेरिका की लगातार यात्राओं और ओबामा की भारत यात्राओं से समझा जा सकता है।
ओबामा का आखिरी संबोधन
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो रहा है और वह इसके पहले आज यहां अंतिम बार संवाददाओं को संबोधित करेंगे। ह्वाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ओबामा स्थानीय समयानुसार दो बजकर 15 मिनट पर संवाददाताओं को संबोधित करेंगे।
बता दें कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को आधिकारिक रूप से पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
No comments:
Post a Comment