पटना। लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप के बाद अब लालू यादव की बड़ी बेटी व राजद से राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा है कि अखिलेश बिहार की तरह यूपी से भी बीजेपी को खदेड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी, उन्हें इसकी जानकारी मिल रही है और मुलायम सिंह यादव से उनका पारिवारिक रिश्ता है। मीसा ने कहा कि सपा में विवाद अब खत्म हो चुका है और सब ठीकठाक है। उन्होंने कहा कि इस बार भी वहां अखिलेश की ही सरकार बनेगी और उनके नेतृत्व में पार्टी को वहां चुनाव में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीसा भारती बिहटा में राजद कार्यकर्ताओ के साथ आगामी 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों का जायजा लेने आयी थी। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्य सभा सांसद बनने के बाद वो पहली बार कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रही थी।
उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में कैसा काम कर रहे हैं इसकी भी जानकारी इस बैठक में ली गयी। मीसा ने कहा कि अखिलेश यूपी में बीजेपी को बिहार की तरह ही हराएं।
No comments:
Post a Comment