मुंबई। मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया कि जिन लोगों का घर 500 स्क्वायर फुट से कम में है उन लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं वसूला जाएगा। 700 स्क्वायर फुट तक के घर मालिकों के टैक्स में छूट मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सरकारी स्वास्थ्य योजना से वंचित हैं उनके लिए भी मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
बीजेपी-शिवसेना अलग-अलग लड़ेगी चुनाव
सूबे में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है। लेकिन कॉरपोरेशन चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही है। बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव शिवसेना के लिए काफी अहम है। BMC का बजट कई राज्यों के बजट से कई गुना ज्यादा है। BMC का सालाना बजट लगभग 35000 करोड़ रुपए के आसपास होता है।
कांग्रेस कमबैक करने को बेकरार
कांग्रेस के लिहाज से देखें तो कॉरपोरेशन का चुनाव उसके लिए काफी अहम है। लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस चाहेगी की इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर वह महाराष्ट्र और बॉम्बे की राजनीति में कमबैक करे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी ‘मनसे’ भी कॉरपोरेशन चुनाव के जरिए महाराष्ट्र की राजनीति में दोबारा वापस आना चाहेगी।
कॉरपोरेशन की कुल 227 सीटें
BMC में कुल 227 कॉरपोरेशन है। इनमें से शिवसेना के पास 89 कॉरपोरेशन, बीजेपी के पास 32 कॉरपोरेशन, कांग्रेस के पास 51 कॉरपोरेशन, मनसे के पास 28 कॉरपोरेशन और NCP के पास 14 कॉरपोरेशन है। बीजेपी और शिवसेना मिलकर अब तक कॉरपोरेशन पर राज कर रहे थे। लेकिन दोनों इस चुनाव में अल-अलग लग रहे हैं। कॉरपोरेशन पर कब्जा के लिए 114 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।
21 फरवरी को मतदान, 23 फरवरी को मतगणना
महाराष्ट्र के 10 महानगर पालिकाओं के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा जबकि काउंटिंग 23 फरवरी को है। महानगर पालिका के साथ-साथ 25 जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए भी चुनाव होगा।
No comments:
Post a Comment