ईरानः 15 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फसें होने की आशंका - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 19 January 2017

ईरानः 15 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फसें होने की आशंका

ईरान स्तिथ तेहरान में 15 मंजिला सबसे पुरानी इमारत प्लास्कों में आग लगने के बाद गिर गई। इस हादसे में दर्जनों दमकल कर्मियों के दबे होने की आशंका है। रिपोर्ट के अनुसार इमारत में आग लगने के बाद यहां करीब 200 दमकल कर्मी आग बुझाने का काम कर रहे थे। इमारत गिरने से पहले ही आग बुझाने के क्रम में यहां 38 दमकल कर्मी आग के चपेट में आ गए थे।
खबरों के अनुसार 1960 में बनी इस इमारत में शॉपिंग सेंटर और कपड़ो कीं दुकान थी। जिसमें गुरुवार सुबह को आग लगने के बाद इमारत को खाली कराया गया था। जिस वक्त इमारत ढही उस समय दर्जनों दमकल कर्मी इमारत के अंदर आग बुझाने का काम कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status