यूपी के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भाई-भतीजावाद का बोलबाला, राजनाथ के बेटे को नोएडा से टिकट - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

यूपी के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भाई-भतीजावाद का बोलबाला, राजनाथ के बेटे को नोएडा से टिकट

New Delhi:  
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 155 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 149 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
दोनों सूची के जारी होने के बाद पार्टी ने 304 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं। दूसरी सूची में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है। मौजूदा विधायक विमला बाथम का टिकट काट दिया गया है।
वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी को पार्टी ने लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सांसद संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। 
बीजेपी की दूसरी सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के सगे संबंधियों को टिकट दिया गया है। पार्टी के सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से विधानसभा का टिकट दिया है। वहीं कल्याण सिंह की बहू को अतरौली से टिकट दिया गया है। कांग्रेस के एक अन्य नेता नंद कुमार नंदी को भी पार्टी ने टिकट दिया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबादा पश्चिम से टिकट दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status