नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने ये चिट्ठी “वोट के बदले पैसे लेने वाले” वाले बयान पर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर जवाब देने के लिए लिखा है। केजरीवाल वे कहा कि वह रिश्वतखोरी को कम कर रहे हैं।
अपने चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है कि अगर मैं कहता कि रिश्वत लेकर वोट दो तो रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने वाली बात होती। मैं तो खुद कह रहा हूं कि जो लोग पैसे दें उनको वोट मत देना। जब लोग पैसे लेकर वोट नहीं देंगे तो इससे पार्टियां और उनके उम्मीदवार खुद ही पैसे देना बंद कर देंगे।
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग की सभी कोशिशों के बावजूद भी चुनाव में पैसे लेने और देने का चलन रुक नहीं रहा है। चुनाव आयोग इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर मरे बयान को चुनाव आयोग अपना ले और उसे खूब प्रचारित करे तो इससे दो साल के अंदर पार्टियां पैसे देना बंद कर देंगी।
No comments:
Post a Comment