रिपब्लिक डे परेड पर अबुधाबी के प्रिंस बनेंगे चीफ गेस्ट ,पीएम ने किया रिसीव - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 24 January 2017

रिपब्लिक डे परेड पर अबुधाबी के प्रिंस बनेंगे चीफ गेस्ट ,पीएम ने किया रिसीव

नई दिल्ली। 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिपब्लिक डे परेड में मुख्य अतिथि अबुधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मुहम्मद बिन जायद अल नहयान भारत पहुंच चुके है जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया।
जानकारी के मुताबिक नाहन तीन दिवसीय भारत दौरे पर है। कार्यक्रम के अनुसार वो सबसे पहले राष्ट्रपित भवन में भोज करेंगे और उसके बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे। इसके बाद वो पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत करेंगे और अहम 16 एग्रीमेंट्स पर साइन करेंगे।
इसके अलावा बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप-राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद परेड में शामिल होने के बाद वो रवाना हो जाएंगे। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर बराक ओबामा और फ्रांस्वा ओलांद को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status