मुंबई, 19 जनवरी: शेयर बाजारों के अंत में आज गुरूवार को सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त के साथ 27310 के करीब और निफ्टी 18 प्वाइंट की बढ़त के साथ 8430 के ऊपर बंद हुआ। बाजार में आज एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बैंक, आईटी और फार्मा में बिकवाली का दबाव रहा।
बाजार मे आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिला बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और समाॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार में आज बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिली बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी फिसलकर 19120 के स्तर के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.3 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
हालांकि आज के कारोबार में फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.09 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.02 फीसदी के कमजोरी के साथ बंद हुए।
अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27310 के स्तर के करीब बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 8435 के स्तर पर बंद हुआ है।
No comments:
Post a Comment