फटा कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 19 January 2017

फटा कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फटा कुर्ता सिलवाने के लिए गाजियाबाद के एक शख्स ने 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है. मुकेश मित्तल नाम के इस शख्स ने राहुल गांधी के नाम पत्र लिखा है. राहुल ने हाल ही में ऋषिकेश में हुई रैली में कुर्ते की फटी जेब दिखाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा था. तब इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
पत्र में लिखा है- ‘श्रीमान जी अभी 2-3 दिन पहले न्यूज चैनल और समाचार पत्र के माध्यम से मैंने और पूरे देश ने देखा कि एक जनसभा में आपने अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया. आपकी सादगी पर मुझे गर्व है, परंतु आपका फटा कुर्ता देख कर काफी दुख हुआ अत: मैं 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जिसकी संख्या 071691 सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा एम.एम.एच कॉलेज का प्रेषित कर रहा हूं. कृपया एक छोटी से भेंट स्वीकार करें और अपने कुर्ते की सिलाई अवश्य कराएं. मैं आपका अति प्रभारी रहूंगा और मुझे अति प्रसन्नता होगी’.
मुकेश का ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.  बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के कपड़ों पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरा जूता भी फटा है और कुर्ता भी, लेकिन मोदी जी के कपड़े हमेशा दुरुस्त होते हैं. इसके बाद राहुल ने बाकायदा अपना फटा कुर्ता भी दिखाया था.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status