सैकड़ोंं सालों से एक खंबे पर खड़ा है ये मंदिर, पूरी होती है यहां बच्चे की दुआ - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 30 December 2016

सैकड़ोंं सालों से एक खंबे पर खड़ा है ये मंदिर, पूरी होती है यहां बच्चे की दुआ

दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक 'गंलु मंदिर' पहुंचते हैं। इस मंदिर में लोगों की दिलचस्पी भगवान से ज्यादा इस मंदिर की बनावट को देखने में रहती है। हो भी क्यों न, ये दुनिया का ऐसा एक मात्र मंदिर है, जो सिर्फ एक खंबे के सहारे खड़ा है।


'गंलु मंदिर' सन् 1146 से एक लकड़ी के एक खम्बे पर खड़ा है। चीन के दक्षिणपश्चिम के पहाड़ी हिस्से में बना ये मंदिर जमीन से 260 फुट ऊपर बना हुआ है।


इस मंदिर की मान्यता है कि जिन दंपतियों की संतान नहीं होती, भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना से जल्द ही उन्हें संतान सुख प्राप्त होता है।


इस मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है। लेकिन भगवान बुद्ध के दर्शन करने से ज्यादा लोग इस खंबे को देखने आते हैं।


सालों पुराने इस मंदिर  को 'ये जुकिया' नाम के शख्स ने अपनी मां की याद में बनवाया था। लेकिन सोचने वाली बात है कि ये मंदिर सालों बीतने के बाद भी लकड़ी के एक खंबे पर कैसे टिका रह सकता है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status